विकासनगर, अगस्त 11 -- लगातार हो रही बारिश के कारण जौनसार बावर में ग्रामीण संपर्क मार्ग बंद होने का सिलसिला जारी है। मार्ग बंद होने से ग्रामीण नगदी फसलों को मंडी तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं। इससे उन्हें नुकसान झेलना पड़ रहा है। सोमवार को पछुवादून के तीन और जौनसार बावर के दो मोटर मार्गों पर यातायात ठप रहा। हालांकि बीते चार दिनों से जौनसार बावर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले चकराता-कालसी मोटर मार्ग पर यातायात बहाल रहने से स्थानीय लोगों को कुछ राहत मिल रही है। पछुवादून के बिन्हार क्षेत्र की आठ हजार की आबादी को यातायात सुविधा मुहैया कराने वाला लांघा-मटोगी मोटर मार्ग भारी मलबा आने से यातायात के लिए बंद हो गया है। जुलाई माह की शुरुआत से अभी तक इस मार्ग पर बीस दिन यातायात ठप रहा, जिससे ग्रामीणो की नगदी फसलें घर पर पड़ी बर्बाद हो रही हैं। स्थानीय ग्रामी...