विकासनगर, सितम्बर 22 -- पछुवादून के चार महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव के लिए सोमवार को कुल 89 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में सबसे अधिक 57 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। जबकि चकराता महाविद्यालय में प्रत्येक पद के लिए एक-एक नामांकन पत्र बिकने से सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन का रास्ता साफ हो गया है। चारों महाविद्यालयों में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह 11 बजे नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो गई थी। पीजी कॉलेज डाकपत्थर के चुनाव अधिकारी डॉ. अरविंद अवस्थी ने बताया कि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव पद के 11-11 नामांकन पत्र बिके। सह सचिव पद के लिए आठ, कोषाध्यक्ष के लिए छह और यूआर पद के लिए कुल 10 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। पंडित शिवराम राजकीय महाविद्यालय त्यूणी में कुल दस नामांकन...