विकासनगर, नवम्बर 29 -- सिन्मिट कम्युनिकेशन द्वारा आयोजित 'मिस्टर उत्तराखंड-2025' के फिनाले राउंड तक पहली बार पछवादून के ओजस्वी त्यागी पहुंचे हैं। फाइनल मुकाबले के लिए रविवार को दोपहर 12 बजे से होने वाली वोटिंग को लेकर पछुवादून के लोगों में उत्साह का माहौल है। स्थानीय लोग बड़ी संख्या में अपने बीच के युवा को मिस्टर उत्तराखंड के तौर पर देखने के लिए उत्साहित हैं। ओजस्वी ने बताया कि स्थानीय जनता के प्यार ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट पर वोट की अपील की है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को नशा मुक्त प्रदेश बनाना उनका लक्ष्य है। इसके लिए युवाओं के साथ मिलकर जागरूकता अभियान शुरू किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...