विकासनगर, अगस्त 7 -- विगत चार दिन से लगातार बारिश के कारण यमुना और टौंस में आए भारी सिल्ट और कचरे के कारण पछुवादून की छह बिजली परियोजनाओं के टरबाइन मंगलवार रात को ठप हो गई थी। जिससे बिजली का संकट उत्पन्न हो गया था। लेकिन गुरुवार को सभी पांचों परियोजनाओं में उत्पादन शुरू होने से राहत मिली है। दरअसल, विगत चार दिन से लगातार हो रही बारिश का असर बिजली उत्पादन पर भी पड़ने लगा है। गत जुलाई में बारिश के दौरान दो दिन पछुवादून स्थित छह पावर हाउसों में उत्पादन ठप रहा था। इसके बाद अगस्त में लगातार बारिश होने से टौंस और यमुना नदी में भारी मात्रा में सिल्ट और घास-फूस आ गई। इससे पछुवादून की छह बिजली परियोजनाओं में से कुल्हाल को छोड़कर छिबरो, खोदरी, ढकरानी, ढालीपुर और व्यासी में मंगलवार करीब 12 बजे के बाद से उत्पादन ठप हो गया था। लेकिन गुरुवार को सभी परि...