लातेहार, फरवरी 18 -- लातेहार संवाददाता। पिछले 4-5 दिनों से लगातार चल रही पछुआ हवाओं ने जिले में रबी की खेती को बुरी तरह प्रभावित किया है। इससे जिले किसान फसलों के बर्बाद होने की आशंका से किसान काफी चिंतित-परेशान हैं। यहां बता दें कि लगातार चल रही पछुआ हवाओं से खेतों की नमी अचानक गायब हो गई है। वहीं तेज धूप में सिंचाई करने पर गेहूं की फसलों को गिरने और दाना कमजोर होने की प्रबल संभावना है। मालूम हो कि पिछले वर्ष की तुलना में इसवर्ष जिले के किसानों ने अधिक रकबे में गेंहू,चना,मटर,सरसों,आलू, प्याज आदि फसलों की खेती की है। विभागीय आंकड़ों के मुताबिक बीते वर्ष किसानों ने 313.हजार हेक्टेयर भूमि में गेंहू लगाए थे।जबकि चालू रबी सीजन में कुल 319.74 हजार हेक्टेयर में गेंहू की बुआई की है। वहीं अन्य फसलों का रकबा पूर्व की तरह लगभग सामान्य हैं। इधर मौसम...