औरंगाबाद, दिसम्बर 18 -- नवीनगर में पछुआ हवा के प्रभाव से ठंड और ठिठुरन तेज हो गई है। बीते दो दिनों से धूप लगभग नहीं निकलने के कारण जनजीवन प्रभावित है। ठंड का सबसे अधिक असर बच्चों और बुजुर्गों पर पड़ रहा है। नगर पंचायत प्रशासन की ओर से अब तक अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे लोगों को ठंड से बचाव के लिए सुविधा नहीं मिल पा रही है। मजबूरी में बाजार के दुकानदार सुबह और शाम कार्टन व प्लास्टिक जलाकर आग का सहारा ले रहे हैं, जिससे पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है। पिछले 24 घंटों में नवीनगर का न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम का अब तक का सबसे निचला स्तर है। मौसम विज्ञान विभाग ने अगले कुछ दिनों में तापमान और गिरने की चेतावनी दी है, जिससे ठंड और बढ़ने की आशंका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...