कटिहार, नवम्बर 11 -- कटिहार, वरीय संवाददाता कटिहार में मौसम अब पूरी तरह करवट ले चुका है। पछुआ हवा के चलते दिन में भी हल्की ठंडक और रात में गलन महसूस की जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान गिरकर 14 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा। सोमवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम 17 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि पछुआ हवा की रफ्तार 6 से 13 किमी प्रति घंटा रही। कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक पंकज कुमार ने बताया कि उत्तर-पश्चिमी हवाओं के प्रभाव से तापमान में तेजी से गिरावट हो रही है। आने वाले दिनों में सर्दी और बढ़ सकती है। उन्होंने किसानों को सलाह दी है कि वे अपनी फसलों को ओस और ठंडी हवाओं से बचाने के उपाय करें। शहर और गांवों में लोगों ने सर्दी की दस्तक को महसूस करना शुरू कर दिया है। सुबह और देर शाम के समय लोग अब स्...