कटिहार, नवम्बर 10 -- कटिहार, वरीय संवाददाता पछुआ हवा ने जिले के मौसम का मिजाज बदल दिया है। शनिवार को दिनभर धूप खिली रही, लेकिन शाम ढलते ही हवा में सिहरन घुल गई। कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक पंकज कुमार ने बताया कि जिले का अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पछुआ हवा की गति 6 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे रही, जिससे ठंड में इजाफा हुआ है। कोहरे से घटी दृश्यता सुबह और शाम के समय हल्के कोहरे ने दृश्यता घटा दी, जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 24 घंटे में दिन और रात दोनों के तापमान में और गिरावट आ सकती है। हालांकि आसमान पूरी तरह साफ है और फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है। हवा शुष्क बनी हुई है, जिससे खेतों की नमी कम होने लगी है। किसानों को सलाह दी गई है कि ग...