हाजीपुर, दिसम्बर 22 -- हाजीपुर। निज संवाददाता मौसम ने अचानक करवट लेने से पिछले चार दिनों से शहर के अलावा पूरे जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भीषण ठंड और घने कोहरे का एक साथ सामना करना पड़ रहा है। पिछले चार दिनों से धूप नहीं निकलने और पछुआ हवा चलने के कारण ठंड काफी बढ़ गई है। कनकनी भरी ठंड के कारण आम जन जीवन अस्त-व्यस्त रहा। पिछले चार दिनों से आसमान घने कोहरे की चादर छाई रही। ठंड के कारण ज्यादतर लोग घरों में ही दुबके रहे। वहीं कामकाजी लोग गर्म कपड़े पहन कर निकले। वही इस ठंड में गरीबों और असहायों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। तापमान में बड़ी गिरावट, पांच डिग्री नीचे गिरा पारा मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पछुआ हवा के प्रभाव से अधिकतम तापमान में 15 डिग्री और न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. शुक्रवार को दिन का अध...