पलामू, फरवरी 18 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला में लगातार एक सप्ताह से पछुआ हवा चल रहा है। इस कारण रबी फसल यथा गेहूं, जौ, सरसों आदि फसल के खेतों से अचानक नमी गायब हो गई है। खेतों की नमी अचानक कम होने से किसान चिंतित हैं। मौसम का यही हाल रहने से फसल को बचाने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने होंगे फिर भी उपज में कमी आ जाएगी। छतरपुर निवासी किसान बिंदु यादव ने बताया कि एक सप्ताह से पछुआ हवा चलने से गेहूं, चना, मसूर आदि के खेतों से नमी कम हो गया है। इससे पैदावार पर प्रतिकूल असर पड़ने का आशंका बढ़ गई है। खेतों में नमी रखने के लिए पटवन करना पड़ रहा है। कंडा निवासी किसान अवध किशोर महतो ने बताया कि तेज पछुआ हवा के कारण खेत की नमी कम हो गया। नमी बनाए रखने के लिए पटवन किया गया है। लेकिन तेज हवा से गेहूं का जड़ उखड़ जा रहा है। इससे गेहूं का जड़ कमजोर...