गढ़वा, फरवरी 18 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। गर्मी शुरू होने से पहले लगातार चल रही पछुआ हवा के कारण खेतों की नमी कम होने लगी। उसका असर किसान फसलों के उत्पादन पर पड़ने का आशंका जता रहे हैं। उधर जिलांतर्गत रबी फसल में गेहूं का अबतक लक्ष्य का 95.6 प्रतिशत आच्छादन हो चुका है। जिलांतर्गत 19 हजार 800 हेक्टेयर में गेहूं आच्छादन का लक्ष्य था। उसके विरूद्ध अबतक 18 हजार 920 हेक्टेयर में आच्छादन हो चुका है। यह जानकारी जिला कृषि पदाधिकारी शिवशंकर प्रसाद ने दी। उन्होंने बताया कि मक्का का आच्छादन लक्ष्य 2000 हेक्टेयर के विरूद्ध 390 हेक्टेयर, दलहन में चना 18 हजार 600 हेक्टेयर के विरूद्ध 17 हजार 870, मसूर 8500 हेक्टेयर के विरूद्ध 6915, मटर 3900 हेक्टेयर के विरूद्ध 1260 हेक्टेयर में आच्छादन हुआ है। उसके अलावा अन्य दलहन के 2000 हेक्टेयर लक्ष्य के विरूद्ध 1225 हेक्ट...