पाकुड़, नवम्बर 12 -- पाकुड़। प्रतिनिधि पिछले दो दिनों से चल रही पछुआ हवा से ठंड में इजाफा हो गया है। सुबह व शाम के समय लोग बिना गर्म कपड़ों का घर से निकला मुश्किल हो गया है। शाम ढलते ही लोग अपने-अपने घरों में दूबकने लगते है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के दुकान व सड़क किनारे टेंड बनाकर गर्म कपड़ों की बिक्री भी शुरू कर दी गयी है। कोर्ट परिसर के निकट दर्जनों लगे गर्म कपड़ों की दुकानों में ग्राहक खरीदारी शुरू कर दिया है। हालांकि ये कम्बल दुकानों में मिलते तो हैं परंतु गरीबों के बजट से दुगनी दामों में मिलते हैं। जहां गरीब जाने की सोच भी नहीं सकते है। वहीं सड़क किनारे टेंड लगाकर बेच रहे कंबल बिकने से हर किसी की बजट में आ जाती है। आने वाले कुछ दिनों में ठिठुरती ठंड से बचने लिए क्या गरीब और क्या अमीर सभी गर्म कपड़े के जुगाड में जुट गए ताकि ठिठु...