जौनपुर, मई 11 -- जौनपुर, संवाददाता। गर्म पछुआ हवा के चलते शनिवार को दिनभर आम जनमानस भीषण गर्मी और उमस से त्रस्त रहा। जबकि मौसम धूप-छांव का था। सुबह कुछ देर के लिए कड़ी धूप निकली लेकिन फिर आसमान में बादल आ गए। दिनभर बादल और सूर्य के बीच आंख मिचौनी का खेल चलता रहा। सुबह करीब नौ बजे से 11 बजे तक आसमान में हल्के बादल आवाजाही करते रहे। परन्तु 12 बजे से कड़ी धूप निकलने से जन जीवन गर्मी और उमस से प्रभावित हो गया। सड़कों पर सन्नाटा छा गया। लोग घर से निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। विशेष काम से िनकलने वाले लोग सिर पर तौलिया गमछा बांध कर निकलते देखे गए। बाइक सवार हेलमेट लगाने के बाद भी धूप की तपिश से परेशान रहे। हेलमेट के आगे लगा शीशा धूप के कारण तप रहा था। अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस रहा। दिनभर गर्म पछुआ चलने से गर्मी और च...