कटिहार, दिसम्बर 6 -- कटिहार, वरीय संवाददाता जिले में ठंड की दस्तक अब तेज़ पड़ चुकी है। पिछले चार दिनों में न्यूनतम तापमान में अचानक आई गिरावट ने आमजन को ठिठुरा दिया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क सकता है। पछुआ हवा की रफ्तार में मामूली कमी आने के बावजूद आसमान में हल्के बादल छाए रहने से शीतलहर का प्रभाव बना रह सकता है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम 11 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि पछुआ हवा 6 से 13 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलती रही। दिन में धूप लेकिन राहत नहीं दिन चढ़ने के बाद हल्की धूप जरूर निकलती है, मगर गलन भरी हवा लोगों को सुकून नहीं दे पा रही। शहर से लेकर गांव तक, हर ओर ठंड की पकड़ तेज होती जा रही है। बाजारों में शाम होते ही सन्नाटा छा जाता है। दुकानदारों के मुताबिक ...