भागलपुर, अक्टूबर 13 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता पहाड़ों से आ रही ठंडी पछुआ हवा के कारण जिले का मौसम बदलने लगा है। बीते चार दिनों में जहां दिन के तापमान में 0.7 डिग्री सेल्सियस की मामूली गिरावट के कारण दिन का मौसम सामान्य हो चला है तो वहीं इस अवधि में हुई रात के तापमान में 3.8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के कारण रात में अब सर्दी घुलने लगी है। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की माने तो मानसून के बिहार से विदा होने के बाद पछुआ हवाओं के कारण छठ यानी 27-28 अक्टूबर तक रात में विशेषकर भोर में हल्की ठंड का एहसास होने लगेगा तो सुबह में हल्का कोहरा भी छाने लगेगा। एक डिग्री सेल्सियस लुढ़का रात का पारा, दिन के तापमान में मामूली वृद्धि बीते 24 घंटे के दौरान जहां दिन के तापमान में 0.1 डिग्री सेल्सियस की मामूली वृद्धि रही तो वहीं रात का पारा एक डिग्री सेल्सि...