भागलपुर, अक्टूबर 12 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। बीते चार दिनों से बह रही पछुआ हवाओं ने मौसम के मिजाज को पूरी तरह से बदल दिया है। रात के तापमान में तो इस दौरान 2.8 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ चुकी है। शनिवार की रात में जहां हल्की ओस के बीच गर्मी व उमस पूरी तरह से गायब हो चुकी है वहीं दिन में सूरज के चमकने के बावजूद दिन का मौसम शुष्क बना हुआ है। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की माने तो सोमवार तक जब बिहार से मानसून वापस चला जाएगा तो इसके बाद जिले में बह रही पछुआ हवाएं पहाड़ों में हो रही बर्फबारी से ठंडी हवाएं लेकर आएंगी। जिससे दिन का मौसम शुष्क एवं सुहाना तो रात में ओस संग हल्की ठंड का अहसास होगा। 1.8 डिसे लुढ़का रात का पारा, 0.6 डिसे नीचे आया दिन का पारा बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो इस दौरान जहां दिन का पारा 0.8 डिग्री सेल्सियस तक...