बलरामपुर, दिसम्बर 27 -- बलरामपुर, संवाददाता। जिले में मौसम का असर अब आम जनजीवन पर साफ नजर आने लगा है। शनिवार को चली सर्द पछुआ हवाओं ने ठंड और बढ़ा दी। दिनभर आसमान में बादल छाए रहे, जिससे गलन भरी ठंड ने लोगों को परेशान किया। दोपहर बाद धूप जरूर निकली, लेकिन तेज सर्द हवाओं के कारण धूप बेअसर रही। पूरे दिन लोग ठंड से कांपते दिखाई दिए। शनिवार को बलरामपुर का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहा। शहर हो या ग्रामीण इलाका, सर्द हवाओं ने सभी को झकझोर कर रख दिया। सुबह से ही चली ठंडी हवाओं के कारण लोग घरों से बाहर निकलने में हिचकिचाते रहे। कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित रहा। रोजी-रोटी के लिए बाहर निकलने वाले दुकानदार भी ठंड से कांपते नजर आए। सुबह करीब 11 बजे तक कोहरा छाया रहा, जिससे सरकारी बसों और...