बस्ती, अप्रैल 20 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम।सोनहा थानाक्षेत्र के बढ़या कला गांव में दिन में दो बजे तेज हवाओं के बीच आग लग लगने से 22 घर जलकर राख गए। सबसे पहले आग गौहनिया गांव के पूरब सीवान में भूसा बनाने वाली मशीन से निकली चिंगारी से ट्रॉली जलने लगी। इसके बाद डंठल में आग लग गई। जब तक लोग आग पर काबू पाते आग हसनापुर गांव के ढ़ेबरहिया पहुंच गई। आग से ईश्वरचंद्र की फसल जलने लगी और रामतीरथ का घारी में आग पकड़ ली। उसके बाद आग बढ़या कला गांव में पहुंच गई। बढ़या कला दलित टोले के मिठाई लाल के पक्के मकान में आग लग गई। घर में रखा राशन, कपड़ा, जेवर सब जल गया। आग से मनोज का पक्का घर, बसंतलाल, रामसुंदर, रामजगत, देवेंद्र कुमार, दिलीप, संतोष, मंतोष, ज्ञानमती, इसलावती और मिश्र टोले के राकेश, दिवाकर, लक्ष्मीशंकर, मस्तराम, राजाराम और रामसभा मिश्र का पक्का मका...