महाराजगंज, नवम्बर 25 -- महराजगंज, निज संवाददाता। सोमवार को सुबह की भीषण ठंड के बाद दोपहर में हल्की धूप निकलने के बाद भी लोग परेशान रहे। सुबह में गलन व पछुआ हवाओं ने ठिठुरन पैदा कर दी। जिले में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री और अधिकतम 25 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम के बदलने से सोमवार को सुबह में बर्फीली हवाओं का प्रकोप शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में हावी रहा। ठिठुरते तेवरों के साथ दिन की शुरुआत हुई। इस दौरान बर्फीली हवाओं ने लोगों को ठिठुरने को मजबूर कर दिया। ऐसे में सुबह में बहुत जरूरी होने के बाद ही लोग घर से बाहर निकले। दोपहर में हल्की धूप निकलने के बाद लोगों की चहल-पहल बढ़ गई। पर पछुआ हवाओं के चलने से लोगों को ठंड से बहुत अधिक राहत नहीं मिल पाई। वहीं शाम होते ही ग्रामीण क्षेत्र के अधिकांश सड़कें ठंड के कारण सुनसान हो गईं। तिलहन-दलहनी फसलों ...