छपरा, दिसम्बर 28 -- छपरा, हमारे प्रतिनिधि। मुख्यालय शहर छपरा और आसपास के इलाकों में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार जिले में दो जनवरी तक घना कोहरा छाया रहेगा। इसके साथ ही शीतलहर और शीत दिवस जैसी स्थिति बने रहने की चेतावनी दी गई है। रविवार को पूरे दिन मौसम का मिजाज बेहद सर्द रहा, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ। पिछले तीन दिनों से सुबह से शाम तक सूर्यदेव के उगने की उम्मीद लोग लगाये रहते हैं पर निराशा हाथ लगती है। रविवार को छपरा का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान महज 8 डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह के समय आर्द्रता 100 प्रतिशत तक पहुंच गई, वहीं शाम में भी आर्द्रता 93 प्रतिशत बनी रही। अत्यधिक आर्द्रता और ठंडी पछुआ हवाओं के चलते पूरे दिन सूर्य के दर्शन नहीं हुए, जिससे ठं...