पटना, दिसम्बर 29 -- पछुआ का प्रवाह बढ़ने से सूबे की आबोहवा में तेजी से सुधार हुई है। सोमवार को राज्य के मात्र सात शहरों में मध्यम स्तर का प्रदूषण रहा, वहीं पटना सहित 16 शहरों की हवा संतोषजनक स्थिति में रही। सूबे की किसी भी शहर की हवा खराब श्रेणी में नहीं रही। राज्य में सबसे बेहतर गुणवत्ता वाली हवा सहरसा की रही, जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 56 रहा। राज्य में सबसे प्रदूषित हवा पूर्णिया की रही, जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 177 रहा। पटना का वायु गुणवत्ता सूचकांक 89 दर्ज किया गया। राजधानी के छह स्टेशनों में सबसे प्रदूषित इलाका पटना सिटी का रहा, जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 112 दर्ज किया गया। दानापुर में 80, गांधी मैदान में 78, समनपुरा में 109, राजवंशीनगर में 74, तारामंडल के पास 82 एक्यूआई दर्ज किया गया है। सोमवार को जिन शहरों की आबोहवा में तेजी से स...