पूर्णिया, नवम्बर 19 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मंगलवार को पूर्णिया में आसमान साफ रहने के कारण दिनभर धूप खिली रही और अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 15.7 डिग्री सेल्सियस रहने के साथ सुबह-शाम हल्की ठंडक का अहसास बना रहा। मौसम विभाग के मुताबिक अन्य दिनों की अपेक्षा मंगलवार को धुंध नहीं रहा, फिर भी दृश्यता 1000 मीटर आंकी गई, जिससे आवागमन में किसी तरह की बाधा नहीं आई। कहा जा रहा है कि आने वाले एक सप्ताह तक जिले में ना तो धुंध की चादर छाएगी और ना ही दृश्यता प्रभावित होगी, क्योंकि आसमान लगातार क्लियर रहने का अनुमान है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि तापमान में भी बड़े उतार-चढ़ाव की संभावना नहीं है। दिन का पारा इसी औसत पर बना रहेगा और रात में मामूली गिरावट हो सकती है। इस बीच पछिया हवा की रफ्तार जारी ...