पूर्णिया, नवम्बर 14 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। पछिया हवा की सक्रियता से अब सर्दी ने दस्तक दे दी है। पिछले 24 घंटे में तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई, लेकिन मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 18 नवंबर के बाद ठंड तेजी से बढ़ेगी। इस बीच 17 नवंबर तक सुबह-सुबह धुंध छाया रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को अधिकतम तापमान 29.0 डिग्री सेल्सियस से बढ़कर 29.4 डिग्री सेल्सियस हो गया, वहीं न्यूनतम तापमान 14.7 से बढ़कर 14.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आने वाले तीन दिनों तक यानी 17 नवंबर तक सुबह के समय हल्का से मध्यम धुंध छाया रहेगा, जिससे दृश्यता बाधित हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि पछिया हवा की वजह से सुबह-शाम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। दिन में हल्की धूप निकलेगी लेकिन देर शा...