मुंगेर, नवम्बर 30 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर में पिछले दो से तीन दिनों से मौसम लगभग स्थिर बना हुआ है, लेकिन पछिया हवा के कारण ठंड में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। रविवार को भी जिले का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस पर स्थिर रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 17 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। तापमान में खास बदलाव न होने के बावजूद हवा की दिशा और गति ने सर्दी के असर को और अधिक गहरा कर दिया है। दिनभर हल्की पश्चिमी एवं उत्तर-पश्चिमी हवा चलती रही, जिसकी अधिकतम गति लगभग 13 किलोमीटर प्रति घंटा रिकॉर्ड की गई। हल्की हवा की यह रफ्तार सुबह-शाम के समय ठंड को और ज्यादा महसूस करा रही है। वहीं, सुबह और शाम के समय कोहरा भी बढ़ने लगा है। सुबह एवं शाम में कोहरे की परत के चलते दृश्यता में हल्की कमी देखी जा रही है, जिससे लोगों की सुबह ...