मोतिहारी, दिसम्बर 18 -- मोतिहारी, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले मे दूसरे दिन गुरुवार को भी घने कोहरे का प्रकोप जारी रहा। घने कोहरे के कारण ठंड ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। विगत दो दिनों से सुबह में घना कोहरा छाए रहने से पास की वस्तुएं भी लोग ठीक से नहीं देख पा रहे हैं। घने कोहरे की तीव्रता इतनी ज्यादा रह रही है कि सुबह में लाइट जलाकर वाहनों को आते जाते देखा जा रहा है। घने कोहरे के कारण सुबह में सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा है। इक्के दुक्के लोग बाइक व हल्के वाहन लेकर सड़कों पर आ जा रहे हैं। दोपहर बाद निकली धूप से भी राहत नहीं : दोपहर बाद धूप तो निकली फिर भी इससे ठंड से कोई राहत नहीं मिल रही है। ठंड अधिक रहने से धूप की गर्माहट भी मद्धिम पड़ जा रही है। इसके बीच पछुआ हवा चलने से ठंड का एहसास और अधिक बढ़ जा रहा है। अधिकतम तापमान में तीन डिग्री...