बांका, दिसम्बर 30 -- चान्दन (बांका)। निज प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र में लगातार चल रही पछिया हवा और घने कोहरे के कारण ठंड में भारी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। कड़ाके की ठंड से आम जनजीवन के साथ-साथ पशुओं को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सुबह और देर रात को घना कोहरा छाए रहने से तापमान में गिरावट आ गई है। ठंड बढ़ने से पशु-पालकों की चिंता भी बढ़ गई है। खुले में बंधे मवेशियों को ठंड से बचाना मुश्किल हो रहा है। कई ग्रामीण पशुओं को घर के भीतर या पुआल, बोरा एवं प्लास्टिक शीट से ढककर रखने को मजबूर हैं। पशुओं में सर्दी-जुकाम व अन्य मौसमी बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। ग्रामीणों का कहना है कि ठंड से बचाव के लिए अलाव, पशुशाला में सूखी घास की व्यवस्था और उचित देखभाल आवश्यक हो गई है। वहीं प्रशासन से सार्वजनिक स्थलों के साथ-साथ पशु-पालकों के ल...