पूर्णिया, नवम्बर 26 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में ठंड का रुख अब और कड़ा हो चला है। मंगलवार की सुबह से चली पछिया हवा ने लोगों को कंपकंपा दिया। सुबह 5:30 के करीब घना कुहासा के कारण दृश्यता 600 मीटर से भी नीचे चली गई। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान करीब 2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान नीचे गिरकर 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान भी एक डिग्री की गिरावट के साथ 13.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। तापमान में अचानक आई इस कमी का असर शहर की सड़कों और बाजारों में साफ दिखाई दिया। सुबह-सवेरे काम पर निकलने वाले लोग विंडचीटर और हल्के स्वेटर में नजर आए, जबकि स्कूली बच्चों को भी ऊनी वस्त्र धारण कर जाना पड़ा। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर-पश्चिम से आ रही पछिया हवा आने वाले कुछ दिनों तक जारी रहने की संभ...