सीतामढ़ी, फरवरी 19 -- शिवहर। शिवहर नगर के ब्लॉक रोड स्थित पछियारी पोखर का सौंदर्यीकरण कर उसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। इस संबंध में डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है। पोखर के निरीक्षण के दौरान उन्होंने यह निर्देश दिया। डीएम ने मंगलवार को शिवहर नगर के पछियारी पोखर सहित जिले के विभिन्न निर्माण कार्य स्थलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने जल संरक्षण, स्वच्छता एवं पोखर के सौंदर्यीकरण तथा पंचायत सरकार भवन निर्माण के स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में डीएम ने शिवहर नगर के पछियारी पोखर के जल की गुणवत्ता की जांच के लिए पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को पानी के सिंपल का टेस्ट करने का निर्देश दिया। साथ ही जल शुद्धिकरण के लिए आवश्यक उपाय करने को कहा। इसके अलावा पोखर...