हल्द्वानी, दिसम्बर 7 -- हल्द्वानी। परिवर्तनकामी छात्र संगठन (पछास) ने रामनगर के वन ग्राम पूछड़ी की नई बस्ती में निर्धन परिवारों के घरों पर चल रहे बुल्डोजर का विरोध किया है। साथ ही विरोध करने वाले सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की है। संगठन ने भाजपा सरकार से सभी गिरफ्तार लोगों की रिहाई और निर्धन परिवारों को उनके घर-जमीन से बेदखल करने की कार्रवाई को रोकने की मांग की है। पछास के इकाई सचिव कॉमरेड महेश ने कहा कि वन ग्रामों में दशकों से रह रहे कई परिवारों को हाईकोर्ट से स्टे ऑर्डर भी प्राप्त है और कई अभी वन विभाग के नोटिस पर जवाब दाखिल करने की प्रक्रिया में थे, लेकिन इसके बावजूद पूछड़ी गांव को चारों तरफ से बैरिकेडिंग कर 'जीरो जोन' घोषित कर दिया गया है। संगठन ने सभी गिरफ्तार कार्यकर्ताओं व आम नागरिकों की रिहाई के साथ ही...