देहरादून, मार्च 20 -- पछवादून क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग और निर्माण के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर क्षेत्र के लोगों का आक्रोश बढ़ गया है। गुरुवार को जन अधिकार पार्टी के बैनर तले लोग एमडीडीए कार्यालय पर धमके। यहां एमडीडीए के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। चेताया कि यदि 15 दिन के भीतर कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ललित श्रीवास्तव के नेतृत्व में पहुंचे लोगों ने एमडीडीए उपाध्यक्ष से मुलाकात की और क्षेत्र के सहायक अभियंता पर कई आरोप भी लगाए। कहा कि सहायक अभियंता से कई बार अवैध प्लाटिंग और निर्माण की शिकायत की गई, लेकिन वे सुनने को तैयार नहीं है। आक्रोशित लोगों ने सहायक अभियंता को तत्काल हटाने की मांग की है। इसके साथ ही अवैध प्लाटिंग और निर्माण करने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। प्रदेश सचिव प्रिय...