विकासनगर, सितम्बर 23 -- छात्र संघ चुनाव को लेकर मंगलवार को पछुवादून के चारों महाविद्यालयों में माहौल गरमाया रहा। नामांकन दाखिल करने के दौरान प्रत्याशी अपने समर्थकों के हुजूम के साथ पहुंचे। हालांकि कॉलेज गेट के अंदर सिर्फ प्रत्याशी और उसके समर्थक को ही प्रवेश दिया जा रहा था, लेकिन कॉलेज गेट के बाहर प्रत्याशियों के समर्थकों ने माहौल को गरमाए रखा। अपने प्रत्याशी के समर्थन में नारेबाजी के साथ विरोधियों के लिए हूटिंग का सिलसिला चलता रहा। पछुवादून के चारों महाविद्यालयों में कुल 51 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए। वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सबसे अधिक 20 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कराए। अध्यक्ष, सचिव, सह सचिव और कोषाध्यक्ष पद पर तीन-तीन प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया, जबकि उपाध्यक्ष और यूआर पद पर चार-चार नामांकन ...