शामली, नवम्बर 2 -- रविवार को देवउठनी एकादशी के साथ ही जनपद व कस्बों में शादियों की शहनाई जोरशोर से बची। इसके लिए पहले से ही मैरिज होम, बैंकट हॉल, होटल, धर्मशाला बुक हो चुके थे। हालाकि शादियों पर पिदले वर्ष के मुकाबले इस बार महंगाई की मार दिखाई दे रही है। जिसका कारण है कि बैंकट हॉल व धर्मशालाओं की बुकिंग पिछले वर्ष की तुलना में दोगुणी हो गई है। रविवार कोे देवउठनी एकादशी के साथ ही जनपद शामली व आसपास के देहात क्षेत्रों में शादियों की शहनाई व बैंड बाजों की धूम देखने को मिली है। शामली शहर हो या फिर देहात क्षेत्र कोई ऐसा बैंकट हॉल व धर्मशाला नही बची जहां शादियों की शहनाई न गूंजी हो। एक तरफ शादियां तो दूसरी तरफ महंगाई ने भी शादियों के खर्चो पर अपना असर दिखाया है। वर्ष 2024 में महंगाई की साथ तुलना करे तो खाने की प्रति प्लेट 800 से लेकर 1600 रूपये...