छपरा, अगस्त 17 -- तरैया। थाना क्षेत्र के पचड़ौर बाजार से एक महिला सेल्समैन की अपहरण कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस सम्बंध में पीड़िता के पिता परौना निवासी ने स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें कहा गया है कि मेरी पुत्री पचड़ौर बाजार पर एक दुकान पर सेल्समैन की काम करती थी। दुकान के मालिक राजन गोस्वामी ,उनकी पत्नी पूनम देवी व बादल कुमार घर से बुलाकर अपनी दुकान पर ले गये। वह घर नहीं लौटी है। उक्त लोगों से पूछने पर बताया कि आपकी लड़की को गुजरात भेज दिया गया है। पिता ने कहा है कि मुझे विश्वास है कि मेरी नाबालिग लड़की की अपहरण कर गायब कर दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। दारोगा बाबू का सपना हो रहा साकार : चंद्रिका दरियापुर। पूर्व मुख्यमंत्री मंत्री स्व दारोगा प्रसाद राय के सपना की नीतीश सरकार साकार कर रही है। उ...