छपरा, नवम्बर 2 -- 14 तरैया के पचड़ौर बाजार पर राजद प्रत्याशी शैलेन्द्र प्रताप को लड्डू से तौलते कुशवाहा समाज के लोग तरैया, एक संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर जनसंपर्क अभियान के बीच रविवार की संध्या को प्रखंड के पचड़ौर बाजार में एक नजारा देखने को मिला। यहां राजद प्रत्याशी शैलेन्द्र प्रताप सिंह को कुशवाहा समाज के समर्थकों ने लड्डू से तौलकर उनका स्वागत किया। इस सम्मान समारोह का आयोजन पचड़ौर बीडीसी प्रतिनिधि श्रीकांत निराला के नेतृत्व में किया गया था। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण, समर्थक और स्थानीय नागरिक मौजूद थे। समर्थकों ने ढोल-नगाड़े और नारों के साथ प्रत्याशी का स्वागत किया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए राजद प्रत्याशी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि तरैया की जनता ने हमेशा सामाजिक सौहार्द और एकता की मिसाल पेश की है। उन्होंने कहा कि मैं समा...