मोतिहारी, मई 21 -- रक्सौल, हन्दिुस्तान संवाददाता। पच्चीस हजार का ईनामी शातिर स्मैक करोबारी विजय दास को हरैया पुलिस ने सोमवार देर रात नेपाल फरार होने का प्रयास करते मैत्री पुल के पास कस्टम एरिया में घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया गया। इसकी पुष्टि हरैया थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान ने की। उन्होंने बताया कि इनपुट मिला था कि ईनामी अपराधी नेपाल भागने की ताक में है। सूचना पर तत्काल टीम गठित करके नर्धिारित मार्ग पर पुलिस सादे व वर्दी में उसका इंतजार कर रही थी। इस दौरान रक्सौल से वीरगंज नेपाल जाते एक संदग्धि को देखा गया। उसकी पहचान होते पुलिस टीम ने घेराबंदी करके उसे दबोच लिया। विजय दास रक्सौल मौजे मुहल्ला निवासी दीनानाथ दास का पुत्र है। उसके विरुद्ध हरैया थाना , रक्सौल थाना व रामगड़वा थाना में एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज है, जिनमें वह फरार था। पुल...