सुपौल, जून 17 -- फलका। एक संवाददाता पोठिया पुलिस ने गश्ती के क्रम में थाना क्षेत्र के बैसा दियरा नरहैया से पच्चीस लीटर देसी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि गश्ती के क्रम में बैसा दियरा नरहैया पहुंचे तो देखे कि एक व्यक्ति सड़क किनारे डब्बा लेकर खड़ा था।जो पुलिस को देख भागने का प्रयास करने लगा।जिसे दलबल के सहयोग से खदेड़कर पकड़ा और पूछताछ किया गया।पकड़ाये व्यक्ति ने अपना नाम मंटू कुमार मंडल टिकापट्टी निवासी बताया तथा तलाशी के क्रम में पच्चीस लीटर देसी शराब बरामद किया गया।जिसके बाद आरोपी के विरुद्ध मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...