कटिहार, दिसम्बर 28 -- मनसाही, एक संवाददाता। मनसाही थाना क्षेत्र के चितौरिया पंचायत के वार्ड नंबर एक गाड़ीघाट निवासी रघुवंश महतो का पुत्र 36 वर्षीय पुत्र टुनटुन महतो जो पिछले तीन दिसंबर से गायब है उसके अब तक न मिलने से उसके परिजनों का रो-रो कर काफी बुरा हाल है और परिजन किसी अनहोनी को ले काफी डरे हुए हैं। इस संबंध में गायब युवक की मां ने बताया कि वह तीन दिसंबर को दिन के बारह बजे अपनी बहन नीलम देवी के घर सनोली चांदपुर गोभी लेकर जाने को निकला मगर अब तक नहीं लौटा वहीं वह अपनी बहन के घर भी नहीं गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि टुनटुन को थोड़ा बोलने में परेशानी है मगर वह एक मेहनत कस युवक है। ग्रामीणों को डर है किसी ने उसे काम के लिए अपहृत कर इनडोर वर्कशॉप में बंधक बना काम करवा रहा है। वहीं टुनटुन की मां अपने बेटे की याद कर हमेशा रोती रहती है। ग्रा...