कोडरमा, जुलाई 4 -- सतगावां। थाना क्षेत्र के ग्राम पचौरी में पूजा के दौरान बलि चढ़ाने को लेकर मामूली विवाद ने बुधवार की शाम को हिंसक रूप ले लिया। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। घायलों में एक पक्ष से मेवालाल चौधरी (55 वर्ष), पिता स्व. प्रयाग चौधरी, तथा दूसरे पक्ष से सोमवार मांझी (70 वर्ष), पिता बुद्धू मांझी और कुलदीप मांझी (40 वर्ष), पिता अर्जुन मांझी शामिल हैं। तीनों ही घायल ग्राम पचौरी के निवासी बताए जा रहे हैं। घटना को लेकर सोमवार मांझी ने बताया कि गांव में सालाना पूजा का आयोजन किया गया था। इसी दौरान बलि चढ़ाने को लेकर विवाद हुआ, जो बाद में मारपीट में बदल गया। घटना के बाद दोनों पक्षों ने सतगावां थाना में आवेदन देकर अपनी-अपनी शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...