बरेली, अगस्त 19 -- फरीदपुर। पचौमी गांव के प्राचीन विष्णु भगवान मंदिर की जमीन पर दूसरे समुदाय के दबंग ने कब्जा कर लिया। ग्रामीणों ने संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत दर्ज कराकर जमीन को कब्जा मुक्त कराने की मांग की है। सोमवार को एसडीएम मल्लिका नैन की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान पचौमी गांव के संजीव कुमार सिंह के साथ तमाम ग्रामीण पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि गांव के दूसरे समुदाय के युवक ने मंदिर की जमीन पर कब्जा कर अवैध निर्माण कर लिए हैं। मिश्रित आबादी के गांव पचौमी में मंदिर की जमीन पर अवैध निर्माण होने की वजह से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त कराकर मंदिर की जमीन को कब्जा मुक्त कराने की मांग की। एसडीएम ने राजस्व टीम गठित करके मंदिर की जमीन को कब्जा मुक्त करने का निर्...