फिरोजाबाद, नवम्बर 11 -- फिरोजाबाद। थाना पचोखरा क्षेत्र में रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। उसकी पत्नी घायल हो गई। शव का पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया है। जबकि पत्नी को उपचार के लिए भर्ती किया है। थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव गढी घिरौली निवासी 48 वर्षीय केशव सिंह चौहान की पुत्री आदित्या की शादी है। वह अपनी पत्नी मिथिलेश के साथ बाइक पर सवार होकर टूंडला शादी के कार्ड बांटने गए थे। कार्ड बांटने के बाद दोनों वापस अपने घर लौट रहे थे। उसी दौरान थाना पचोखरा के श्रीनगर के समीप एक रोडवेज बस ओवर कट करते हुए निकली। उसी दौरान बस असंतुलित हो गई। जिससे बस केशव की बाइक में टकरा गई। हादसे में बाइक पर सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई। पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने वहा मौजूद लोगो से हादसे क...