फिरोजाबाद, मई 18 -- थाना पचोखरा क्षेत्र में वाहन की टक्कर से घायल हुए किशोर ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। शव को पोस्टमार्टम में रखवा दिया है। थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव नगला दल निवासी 16 वर्षीय तरुण कुमार पुत्र मोहन सिंह रविवार की प्रातः थाना पचोखरा के समीप से कहीं जा रहा था। उसी दौरान वाहन ने उसमें टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस उसे उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आई। इधर घटना की जानकारी होते ही परिजन भी सरकारी ट्रामा सेंटर पहुंच गये चिकित्सक ने उसे भर्ती कर उसका उपचार शुरू कर दिया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...