फिरोजाबाद, अगस्त 18 -- थाना पचोखरा से मात्र 500 मीटर की दूरी पर सड़क किनारे बनी खाई में एक महिला का शव मिला है। थाना पुलिस ने शव को पीएम को भिजवाया है। सूचना पर एसपी सिटी व पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा। उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस का मानना है कि शव को यहां फेंका गया है। रविवार की शाम को कृषक इंटर कॉलेज के निकट एटा रोड पर बनी खाई में एक महिला का शव मिला है। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मय फोर्स के मौके पर पहुंची। इसकी जानकारी होने पर एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद भी मौके पर पहुंचे। महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने बताया कि महिला की उम्र करीब 22 वर्ष होगी। इस संबंध में थाना प्रभारी पारुल मिश्रा ने बताया है कि महिला की शव कंबल में लिपटा हुआ मिला है। किसी ने हत्या कर शव को यहां पर फेंका है। पीएम से मौत का कारण स्पष्ट होगा।

हिंदी ...