फिरोजाबाद, दिसम्बर 24 -- थाना पचोखरा के गढ़ी गिरोली में विवाहिता की फाँसी पर लटकने से मौत के मामले में मायके वालों ने पति सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। मृतका तनु के पिता विनोद कुमार पुत्र रामसिंह निवासी नारखी धौखल थाना नारखी ने मुकदमा दर्ज कराया है। पिता का कहना है उसने अपनी पुत्री तनु की शादी विक्रम पुत्र तिलक सिंह उर्फ पप्पू निवासी गढ़ी गिरोली थाना पचोखरा के साथ अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान-दहेज देकर शादी की थी। शादी के कुछ समय बाद से ही ससुरालियों ने अतिरिक्त दहेज में सोने की जंजीर की मांग शुरू कर दी। बेटी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। पिता ने थाना पचोखरा पर पहुंचकर उसके पति विक्रम, ससुर रज्जो, सास कुसुमा देवी उर्फ विद्या देवी, सोनू पुत्र रज्जो, राधा देवी पत्नी सोनू के खिलाफ मुकदमा दर्ज...