मुजफ्फर नगर, अगस्त 4 -- नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव पचैंडा कलां में 7 हजार रुपए के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। सरेआम सड़क पर मारपीट का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने संज्ञान लेकर दोनों पक्षों के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों का शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया है। रविवार को गांव पचैंडा कलों में एक ही परिवार के दो पक्षों में सात हजार रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होने पर सडक पर विवाद शुरु हो गया। दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे से मारपीट शुरु कर दी। सड़क पर पड़ी ईंटों से एक दूसरे पर पथराव किया। जिसमे कई लोग चोटिल हो गए। दोनों परिवारों की महिलाए बीच बचाव कराती रही। सोमवार को मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। हालांकि रविवार को भी पुलिस मौके...