लखीसराय, जून 22 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि नगर थाना क्षेत्र के औरैया के नजदीक पचेना गांव में युवक गोलू कुमार की संदेहास्पद स्थिति में फांसी से मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए शुक्रवार को डीआईजी राकेश कुमार स्वयं औरैया गांव पहुंचे। वे मुंगेर से जमुई की ओर जाने के क्रम में अचानक गांव पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और पूरे मामले का बारीकी से अनुसंधान किया। डीआईजी राकेश कुमार के साथ लखीसराय के एसपी अजय कुमार, नगर थाना अध्यक्ष समेत पुलिस की टीम मौजूद रही। उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर मामले से जुड़ी विस्तृत जानकारी प्राप्त की। डीआईजी ने घटनास्थल की केस स्टडी करते हुए परिजनों और आसपास के लोगों से कई अहम बिंदुओं पर पूछताछ की। साथ ही उन्होंने तकनीकी पहलुओं की भी गहनता से समीक्षा की, जिससे साक्ष्य जुटाने में मदद म...