छपरा, दिसम्बर 5 -- एसएसपी व स्टेट बैंक के अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक में तैयार हुआ कड़ा एक्शन प्लान बैंकों व एटीएम के पास 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे को चालू रखने का निर्देश छपरा, हमारे संवाददाता। सारण पुलिस प्रशासन ने बैंकिंग सुरक्षा को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। शुक्रवार को सीनियर एसपी के कार्यालय में डॉ. कुमार आशीष की अध्यक्षता में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के वरीय अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। हाल के दिनों में एटीएम काटने के प्रयास और बैंकिंग से जुड़े आपराधिक घटनाओं के मद्देनज़र यह बैठक अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है। सीनियर एसपी ने आपराधिक घटनाओं की रोकथाम पर संयुक्त रणनीति तैयार की है। बैंक व एटीएम सुरक्षा को मजबूत करते हुए आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना उद्देश्य है। सीनि...