औरैया, नवम्बर 19 -- फोटो: 4 पुलिस को धन्यवाद देता बुजुर्ग। अजीतमल, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के बाबरपुर कस्बा निवासी एक बुज़ुर्ग का ऑटो में छूटा बैग पुलिस ने कुछ ही घंटों में बरामद कर उनकी बड़ी परेशानी दूर कर दी। बैग में 50 हजार रुपये नकद, एटीएम, आधार कार्ड सहित महत्वपूर्ण कागजात रखे हुए थे। बैग सुरक्षित मिलने पर बुज़ुर्ग की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े। मोहल्ला अशोक नगर निवासी 70 वर्षीय रामलखन कठेरिया अपनी पत्नी राजाबेटी के इलाज के लिए बाबरपुर तिराहे से ऑटो में बैठकर इटावा रेलवे स्टेशन की ओर जा रहे थे। इसी दौरान स्टेशन के पास उतरते समय राजाबेटी को अचानक चक्कर आ गया। अफरातफरी में रामलखन और उनके नाती हंसम उतरे, लेकिन बैग ऑटो में ही छूट गया और चालक आगे बढ़ गया। बैग में रखे रुपये और जरूरी दस्तावेज़ खोने की चिंता में रामलखन सिविल लाइन पुलिस औ...