अलीगढ़, जुलाई 23 -- n मऊ में 15 लाख रुपए की चोरी करने का आरोपी था इनामी बदमाश n थाना अकराबाद पुलिस ने की कार्रवाई, आरोपी के पैर में लगी गोली, भेजा जेल n चोरी की बाइक व तमंचा बरामद, आरोपी पर चोरी व डकैती के नौ मुकदमे दर्ज अकराबाद, संवाददाता। मऊ जिले में छह माह पहले ज्वैलर्स की दुकान में 15 लाख की चोरी में शामिल 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को सोमवार देररात अकराबाद पुलिस ने मुठभेड़ में दबोच लिया। उसके पैर में गोली लगी है। इसके पास से चोरी की बुलट बाइक व तमंचा बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ कुल नौ मुकदमे दर्ज हैं। नानऊ नहर पटरी से चांदगढ़ी जाने वाले पर चेकिंग कर रही थीं, तभी बाइक से एक व्यक्ति आता दिखा। रोकने पर वह बाइक को उल्टी दिशा में मोड़कर भागने लगा। इससे उसकी बाइक सड़क किनारे फिसल गई। इसी बीच आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्...