सहरसा, मई 8 -- सहरसा, नगर संवाददाता। पस्तपार थाना, पतरघट थाना एवं बिहार एसटीएफ पटना की संयुक्त टीम द्वारा पतरघट थाना की पुलिस टीम पर हमला करने वाले अभियुक्त प्रिंस कुमार को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधी मधेपुरा जिला का 50 हजार का ईनामी अपराधी था। पुलिस ने प्रिंस को उसकी मां के श्राद्धकर्म के दौरान गिरफ्तार किया। सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि बीते 12 फरवरी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की ईनाम घोषित अपराधकर्मी पस्तपार थाना क्षेत्र के पामा निवासी रामरत्न सिंह उर्फ राम सिंह के गिरोह के कुछ अपराधकर्मी सदस्य पतरघट थाना क्षेत्र के भद्दी फाडी टोला निवासी विनो सादा के बने टाट फुस के घर के पीछे 5-6 सहयोगी अपराकर्मियों के साथ एकत्रित होकर किसी बड़े अपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है।सूचना पर त्वरित कार्यवाई करते हुए पतरघट थाना की टीम...