वाराणसी, जून 18 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। सावन के पहले सोमवार पर यदुवंशियों के जलाभिषेक के दौरान विश्वनाथ मंदिर में आम दर्शनार्थियों का प्रवेश पूरी तरह रोका जाए। गत वर्ष ऐसा नहीं किया गया था। ऐसी स्थिति में कोई बड़ी घटना हो सकती है। इसके लिए प्रशासन को पूरी तरह मुस्तैद रहना होगा। ये बातें बुधवार को चंद्रवंशी गोप सेवा समिति के प्रतिनिधियों ने विश्वनाथ मंदिर प्रबंधन के साथ बैठक में कहीं। यदुवंशी समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि इस वर्ष यादव समाज के 50 हजार प्रतिनिधियों की भीड़ होगी इसलिए सुरक्षा व्यवस्था में चूक की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए। विश्वनाथ मंदिर प्रबंधन के प्रतिनिधियों ने आश्वस्त किया कि इस वर्ष ऐसी कोई स्थिति नहीं बनने दी जाएगी। परंपरानुसार जलाभिषेक यात्रा केदारघाट से आरंभ होगी। तिलभांडेश्वर महादेव का अभिषेक करते हुए यदुवंशिय...